20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : साइबर अपराध से बचाव के गुर बताये

साइबर ठगी और साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय सभागार में बैठक हुई.

जयनगर. इबर ठगी और साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर ने की. वहीं, साइबर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार ने साइबर अपराध के बढ़ते स्वरूप, उसके खतरों और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति को साइबर अपराध के प्रति सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं. प्रत्यक्ष ठगी, जिसमें सीधे पैसों की ठगी की जाती है. और दूसरा निजी जानकारी चुराकर उसका दुरुपयोग करना. उन्होंने उपस्थित लोगों को सलाह दी कि किसी भी अज्ञात लिंक, संदिग्ध संदेश या ईमेल को न खोलें. कारण यह धोखाधड़ी या डिवाइस हैकिंग का कारण बन सकता है. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि साइबर ठग आमतौर पर मैसेज, कॉल और व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल या ठगने का प्रयास करते हैं. बिना पहचाने नंबर से आए वीडियो कॉल, संदेश या लिंक को बिल्कुल न खोलें. कई मामलों में ठग इन माध्यमों से डिवाइस में घुसपैठ कर व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुरा लेते हैं. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने बताया कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करने वाले लोग साइबर ठगों के सबसे आसान निशाने होते हैं. ठग फर्जी प्रोफाइल, लालच भरे ऑफर और डराने-धमकाने के तरीकों से लोगों को जाल में फंसाते हैं. बैठक में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वह न केवल खुद सतर्क रहेंगे, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे. अवसर पर एसडीपीओ सह साइबर क्राइम थानाध्यक्ष अंकुर कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, संतोष कुमार, पवन यादव, अखिलेश्वर सिंह, गिरधर सराफ, विशमभर बंका, ध्रुव गुप्ता, उमेश जायसवाल, मंजर हसन गुड्डू, शंकर रुंगटा, राकेश गुप्ता, संजय डोकानिया, पावस वर्मा, गोपाल झा, संतोष सिंघानिया, जगदीश सराफ, सउद आलम, पशुपति गुप्ता, सरदार टीपू सिंह, गब्बर सिंह समेत क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel