19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तीन दिवसीय इंडक्शन कम ओरियंटेशन कार्यक्रम शुरू

मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2025-27 के बीएड छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

मधुबनी. मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2025-27 के बीएड छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक आसिफ अहमद को पाग-दोपटा देकर सम्मानित किया. इसके उपरांत मुख्य आसिफ अहमद ने दीप प्रज्वलन कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद तिलावत-ए-कुरान का पाठ डॉ. उस्मान ने किया. बीएड 2024-26 बैच की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनआर रवि ने उद्घाटन भाषण देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षण-प्रशिक्षण की महत्ता और उसके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला. फिर महाविद्यालय निदेशक आसिफ अहमद ने स्वागत भाषण किया और छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण एवं उच्च आदर्शों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कॉलेज के सभी संकाय सदस्य डॉ. पीएन प्रभाकर, डॉ. शहाबुद्दीन, प्रो. रेनू सिंह, डॉ. एसके झा, डॉ. सबिता कुमारी, डॉ. इम्तियाज आलम सहित कई शिक्षकों ने ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ. एमके पाठक ने कॉलेज के विजन व मिशन के साथ आचार संहिता एवं संस्थान की शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया. संचालन इरफान आजम ने किया. पहले दिन का कार्यक्रम विद्यार्थियों में उत्साह, ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार कर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel