मधेपुर. मधेपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात सुंदर बिराजित गांव के रामनवमी मेला में एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल, बीस हजार एक सौ नकद एवं एक बाइक जब्त की है. पुलिस ने यह कार्रवाई सूचना पर की. धराये अपराधी फुलपरास थाना क्षेत्र के गौर गामा गांव के वार्ड 14 निवासी 23 वर्षीय मिनहाज, जबकि दूसरा अपराधी इसी गांव निवासी 33 वर्षीय अभिषेक आनंद तथा तीसरा अपराधी मधेपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव निवासी सिकंदर कुमार यादव बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने कहा कि मेला में पुलिस गाड़ी को देखकर तीनों अपराधी भागने लगा. जिसे संदेह के आधार पर पकड़कर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में मिनहाज के कमर से दो कारतूस के साथ एक पिस्टल तथा एक मोबाइल बरामद हुई. दूसरा अपराधी अभिषेक आनंद के पास से बीस हजार एक सौ रुपये नकद एवं एक मोबाइल तथा तीसरा अपराधी सिकंदर कुमार यादव के पास से एक मोबाइल बरामद किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में मधेपुर के थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू, एसआइ त्रिवेणी सिंह, एसआइ अमित कुमार चौरसिया, एसआई लक्ष्मण साह, एएसआई विकास कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है