9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीबी कॉलेज में एससी एसटी वर्ग के छात्रों एवं सभी कोटि के गर्ल्स स्टूडेंट्स को नामांकन में नहीं लगेगा शुल्क

डीबी कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी की.

जयनगर. डीबी कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी की. धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी का नेतृत्व महाविद्यालय अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, विशाल दास, श्याम सुंदर, शिवम् कुमार, ओमप्रकाश, अमन कुमार ने किया. छात्र संघर्ष समिति से जुड़े छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. उसके बाद सभी विभाग एवं प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर कामकाज ठप करा दिया. उसके बाद सभी छात्र-छात्रा धरना पर बैठ गए. धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि डीबी कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश का अवहेलना कर एससी एसटी वर्ग के छात्रों एवं सभी कोटि के छात्राओं से नामांकन में अवैध तरीके से शुल्क लिया जा रहा है. जबकि एससी-एसटी वर्ग के छात्रों एवं सभी कोटि के छात्राओं को नामांकन में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेना है. मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत किसी भी अभिभूत महाविद्यालय द्वारा एससी एसटी वर्ग के छात्रों और सभी कोटि के छात्राओं से नामांकन में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. लेकिन डीबी कॉलेज में कैटेगरी के छात्र-छात्राओं से 1150 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से अवैध नामांकन शुल्क लिया जा रहा है. आंदोलन के उपरांत स्थानीय थाना की उपस्थिति में छात्र संघर्ष समिति के शिष्टमंडल और महाविद्यालय प्रशासन के बीच वार्ता हुई. छात्र संगठन समिति के शिष्टमंडल और डीबी कॉलेज के प्रधानाचार्य के बीच वार्ता के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि अब डीबी कॉलेज में एससी एसटी वर्ग के छात्रों और सभी कोटि के गर्ल्स स्टूडेंट को नामांकन में कोई शुल्क नहीं लगेगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2024-28 के नामांकन में एससी एसटी वर्ग के छात्रों और सभी कोटि के गर्ल्स स्टूडेंट को पूर्व में जो नामांकन शुल्क लगा है वह शुल्क वापस किया जाएगा. इसके लिए संबंधित छात्र-छात्रा कालेज में आवेदन जमा करेंगे. छात्रों को महाविद्यालय द्वारा शुल्क वापस किया जाएगा. जिसका लिखित सूचना महाविद्यालय प्रशासन ने निकाल दिया है. महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी में मुख्य रूप से राहुल पासवान, मुकेश कुमार यादव, संजीव यादव, किशन बारी, मणि शंकर यादव, बैजू यादव, विजय कुमार यादव, मिंटू कुमार यादव, हरिशंकर यादव, मुन्ना कुमार चौधरी, पप्पू कुमार, रंजन कुमार यादव, सुजीत कुमार सिंह, रंजीत यादव, बबलू यादव एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel