मधुबनी. हनुमान जयंती के अवसर पर जिले के राजनगर प्रखंड के सिबीपट्टी रही टोल के वार्ड 7 स्थित नव निर्मित महावीर मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति पूजन के साथ अष्टयाम की शुरुआत की गयी. इस मंदिर का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से की गयी है. सामाजिक सहयोग से नव निर्मित मंदिर में हनुमानजी का प्रतिमा स्थापित की गई. हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तिपूर्वक पूजा के साथ सीताराम सीताराम धुन पर अष्टयाम की शुरुआत की गयी. पूजा मक्खन कामत ने की. जबकि पुरोहित बद्रीनाथ पाठक थे. नवयुवक समिति के सहयोग से अष्टयाम का आयोजन किया गया है. पूजा में जयलाल कामत, शिवशंकर राय, प्रमोद झा, योगेंद्र कामत, गणेश कामत, गौड़ी शंकर राय, लक्खन कामत सहित रही टोल निवासी का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

