बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली घौस नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है. पिछले दो दिनों में 50 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद नदी का पानी तीसी नरसाम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय असुरा गर्ल्स परिसर में फैल जाने के कारण पठन-पाठन बाधित रहा. विद्यालय प्रधानाध्यापिका नाहिदा खातून ने बताया कि शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गई है. वही बलहा, कोकला चौक, बिस्फी, कठैला, घाट भटरा, भैरवा, कमलाबाड़ी, सिंगिया, जगवन, बैगरा, भरणटोल सहित कई गांव के निचले भागों में पानी फैल गया है. जिसके कारण सैकड़ो एकड़ में लगी धान का फसल पानी में डूब गया. वही बैगरा, दमला, भैरवा के कई वार्डों के दर्जनों घर बाढ़ के पानी से गिर चुका हैं. घौस की सहायक नदी कमला के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है. जिसके कारण जगवन पूर्वी के वार्ड संख्या 7 के कई घर पानी से गिर गया है. वार्ड 7 में जगवन, कटैया, बरदाहा सड़क पर एक फिट पानी चढ़ गया है. घौर नदी का पूर्वी तटबंध बिल्कुल खुला हुआ है. जिसके कारण पानी बढ़ने पर बिस्फी, बलहा भैरवा जगवन पश्चिम के कमलाबाडी तथा रघौली के भरण टोल आदि गांव के निचले भागों में बाढ़ का पानी फैलता जा रहा है. जिससे किसानों एवं आम लोगों में दहशत फैल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

