मधुबनी. सौराठ महोत्सव शुक्रवार की देर रात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के बाद समाप्त हो गया. कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर श्रोता घंटों बंधे रखा. कई नामी कलाकारों ने मंच से अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. इधर, सौराठ विकास समिति के सचिव शेखर चंद्र मिश्र ने सौराठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिये आम लाेगों के साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समिति के सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. सचिव ने कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद, अनुमंडलाधिकारी चंदन झ जी और उनके सहयोगियों को साधुवाद दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इसमें कई लोग परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल हुए. यह महोत्सव पहली बार किया गया था. निश्चय ही कुछ कमी रही. पर आने वाले सालों में उस सभी कमियों को दूर किया जायेगा. उन्होंने सौराठ महोत्सव में मैथिली भाषा का प्रयोग न होकर हिन्दी भाषा के प्रयोग पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कुलपति एवं पूर्व कुलपति व पंजी प्रबंधक पंजिकार को सफल आयोजन के लिये साधुवाद दिया है. इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने सभी कलाकारों व अतिथियों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है