फुलपरास. श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय, बरही में गुरुवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल टॉपर तीन छात्र-छात्रा को स्कूल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रथम टॉपर बहुअरबा निवासी भुपेंद्र यादव के पुत्र गौतम कुमार जिन्हें मैट्रिक परीक्षा में 461 अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया. दूसरे टॉपर धौसही निवासी श्याम नारायण मंडल के पुत्र करण जो 458 अंक प्राप्त किया. विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मुरली निवासी देवनाथ यादव के पुत्री सोनी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 452 अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय में टॉप करने वाले तीनों छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अकबर अली ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार, कमलेश कैवार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है