मधुबनी . वैदेही कला परिषद द्वारा आयोजित नवंबर माह का मासिक कार्यक्रम एक स्कूल के तत्वधान में भोलानंद झा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ स्नेहा वत्स द्वारा राम विवाह गीतों से हुआ. जाह्नवी मिश्र ने जेहन किशोरी मोरी गा कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. कुमारी छवि ने बच्चे मन के सच्चे व राशिका ने मैना के बच्चा गाकर माहौल खुशनुमा कर दिया. राजलाल के हां हम बिहारी हैं जी, पिंकी मंडल की जरा देर ठहरो व सुबोध मंडल की मुझे दास बना के रख लेना गीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी. शिवम मिश्र द्वारा गाए गजलों को श्रोताओं ने खूब सराहा. कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में अध्यक्ष भोलानंद झा ने राग भीमपलासी में दिनन को आसरा प्रभु तुमरो गा कर मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में तबला पे संगत धीरज मिश्र तथा चैतन्य ने की. हारमोनियम पर प्राचार्य रविशंकर मिश्र ने साथ दिया. मंच संचालन रविशंकर मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन सन्नी कुमार ने किया. कार्यक्रम में उदय जायसवाल, प्रो. शुभ कुमार वर्णवाल, ज्योति रमण झा, चंदेश्वर खां, रेवती रमन झा, वेदानंद साह सहिय कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

