फुलपरास/खुटौना . गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को लौकहा विधानसभा क्षेत्र खुटौना स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद की राजनीति करने की बात कही, वहीं दूसरी ओर बिहार के विकास के लिये मोदी और नीतीश की जोरी को ही जरुरी बताया. उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी और सोनिया जी परिवार वाद की राजनीति करना चाहते हैं. एक ओर लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं तो दूसरी ओर सोनियां जी अपने बेटे को पीएम. पर बिहार में सीएम के कुर्सी पर नीतीश कुमार और दिल्ली में पीएम के कुर्सी पर नरेंद्र मोदी जी बैठे हैं, जगह खाली ही नहीं है. बिहार में मोदी और नीतीश कुमार की जोरी से ही विकास बातें, विकास का काम होगा. यूपी में रामलला का भव्य मंदिर बना तो सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपये की लागत से माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. ये केवल मंदिर नहीं है बल्कि यह बिहार और यूपी के उत्कर्ष का एक पहल है. लालू – राबड़ी देवी के जंगलराज को कोई भूला नहीं है. इनकी सरकार बनी तो इनके बेटे तीन नये विभाग बनायेंगे. जिसमें एक विभाग खून का होगा, दूसरा फिरौती और तीसरा अपहरण का. और तीनों विभाग लालू जी का बेटा खुद अपने पास रखेंगे. ये लोग सिंचाई की जगह खून की नदी, शिक्षा की जगह फिरौती और शिक्षा की जगह अपहरण का कारोबार देना चाहते हैं. पर यहां के लोग अब यह नहीं चाहते. यहां के लोगों को उद्योग, बेहतर शिक्षा और रोजगार चाहिए. जो मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ही दे सकती है. श्री शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के साथ ही आत्मनिर्भर बन रहा है. पहलगाम हमला के बाद पहली सभा मोदी जी ने इसी मधुबनी की पावन धरती से किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को कड़ी सजा दी जायेगी. उन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया कर दिया. पहलगाम, उरी हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. पर जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ तो आतंकियों को बिरयानी खिलाया गया. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने मिथिला के लिये कई ऐतिहासिक काम किया है. कोसी नदी के कारण मिथिलांचल दो भागों में बंटा था. जिसे अटल जी ने कोसी पर सेतु बना कर एक किया तो मोदी जी ने भी रेल चला कर एक करने का काम किया है. दो भागों में बंटे मिथिलांचल को एक करने का काम किया गया है. गुजरात में शाश्वत मिथिला कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मिथिला की संस्कृति कभी कालजयी नहीं हो सकती. यह शाश्वत है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 550 सालों तक अयोध्या में रामलला के मंदिर को बाबर के तोड़ने के बाद अंग्रेजों,मुगलों और लालू ने लटका कर, भटका कर रखा. पर मोदी के शासनकाल में वहां भव्य मंदिर बना है. इसी प्रकार सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है. जिस दिन पुनौराधाम में मंदिर का उद्घाटन होगा उसी दिन सीतामढ़ी से अयोध्या तक के लिये बंदे भारत ट्रेन का भी शुरुआत हो जायेगा. उन्होंनें उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 11 नवंबर को जब वे मतदान करें तो किसी पार्टी, व्यक्ति विशेष के लिये वोट न करें, बल्कि जंगलराज से बचाने के लिये करें. जीविका दीदी को अभी दस हजार दिया गया है. लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पैसा वापस लिया जायेगा. पर आने वाले पांच सालों में हर जीविका दीदी के खाते पर दो – दो लाख रुपये भेजा जायेगा. इससे उनकी हालत मे और अधिक सुधार होगा. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगा. वहीं राज्य सभा सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और पीएम मोदी के पास विकास की योजना है. विजन है. जिसका परिणाम है कि लगातार विकास का काम हो रहा है. राज्य का हर एक वर्ग, हर समुदाय के लिये विकास का काम हो रहा है. किसानों के लिये खाद बीज, कृषि यंत्र, सिंचाई के साधन से लेकर उपजे हुए अनाज का उचित कीमत दिया जा रहा है. युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिये इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज, छात्रों के लिये गांव कस्बों में बारहवी तक की पढाई का इंतजाम हो गया है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है. कार्यक्रम में सांसद आरपी मंडल, यूपी के मंत्री संजय गंगवार, पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी, नीतीश मिश्र, सभा में फुलपरास के प्रत्याशी शीला मंडल, लौकहा प्रत्याशी सतीश कुमार साह, बाबूबरही प्रत्याशी मीना कामत, राजनगर प्रत्याशी सुजीत पासवान सहित कई वक्ता और लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

