मधुबनी. गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बेनीपट्टी में चुनावी सभा में शामिल होने के बाद प्रसिद्ध उच्चैठ स्थान पहुंचे. उन्होंने माता के मंदिर में पूजा अर्चना किया. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने उन्हें इस स्थान की महत्ता से अवगत कराया और विधिविधान से पूजा अर्चना कराने में सहयोग किया. गृह मंत्री अमित शाह ने इस स्थान की भव्यता पर प्रसन्नता व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

