झंझारपुर . नगर परिषद के रक्तमाला स्थान से पूरब स्थित भंडारी मालिकाना पोखर में मछली अचानक मर गई. मछली के अचानक मरने का कारण पोखर के पानी में जहर देने की बात सामने आई है. पोखर के पट्टाधारी मल्लाह सुनील मुखिया ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 30 अक्टूबर की सुबह पोखर का मछली मरकर उपलाने की सूचना पर वह अपने पट्टेदारों के साथ पोखर पर पहुंचे तो देखा पूरे पोखर में मछली पानी में उपला रही थी. सैकड़ों लोग मछली निकाल कर ले जा रहे थे. पोखर के किनारे कई जगह पर जहर का खाली डिब्बा फेंका था. सभी डिब्बा को एकत्रित किया. मरी हुई मछली को भी एकत्रित किया. तत्काल पुलिस को आवेदन दिया. सुनील मुखिया ने बताया है कि वार्ड 10 में दो पोखर उन्होंने अनुबंध पर लिया है. एक बाजार समिति के पास सैरात पोखर है और दूसरा रक्तमाला स्थान के पूर्व भंडारी मालिकाना पोखर है. दोनों पोखर में एक से डेढ़ किलो की मछली थी, जो मर गई. लगभग 15 क्विंटल मछली का बाजार मूल्य आठ लाख के आसपास बताया जाता है. मरी हुई मछली का पोस्टमार्टम एवं पानी की जांच में जहर होने की पुष्टि हो सकती थी. 30 अक्टूबर को आवेदन दिया और 3 नवंबर को समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

