मधुबनी . विधानसभा के द्वितीय चरण में होने वाले 11 नवंबर को मतदान के लिए मधुबनी न्यायमंडल स्थित सभी न्यायालयों में अवकाश रहेगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार मतदान के दिन न्यायालय में नियमित कार्य नहीं होंगे. सभी न्यायिक कर्मियों एवं अधिवक्ताओं को मतदान में भाग लेने की स्वतंत्रता रहेगी, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. यह जानकारी न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम ने दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के यह अवकाश विशेष रूप से घोषित किया गया है, ताकि न्यायालय से जुड़े सभी अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारी अपने मताधिकारी का उपयोग कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

