झंझारपुर. थाना क्षेत्र की गोधनपुर गांव में सोमवार को सर्पदंश से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृत बालक की पहचान गोधनपुर गांव के वार्ड 10 निवासी टुन्नी लाल मुखिया के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृत बालक अपने घर में ही सर्पदंश का शिकार हो गया. घर के छज्जा पर रखे सामान को उतारने के लिए हाथ बढ़ाया. तभी छज्जा पर से विषैले सांप ने काट लिया. आनन फानन में परिजन उपचार के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बालक ने दम तोड़ दिया. वह दो भाई एक बहन था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

