23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा, आज के बाद बारिश के आसार

बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी है. आने वाले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है.

मधुबनी.

बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी है. आने वाले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. 11 जून के बाद बारिश होने के आसार हैं. अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार है. मंगलवार को तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार साल 2024 में 10 जून को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था. साल 2023 में 10 जून को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

छाता लेकर बाइक पर धूप से बचने की कोशिश

धूप से बचने के लिये लोगों ने तरह – तरह के उपाय किये. कहीं लोग पेंड़ की छांव में तो कोई कपड़ा से मुंह ढंके लोग धूप से बचने की कोशिश कर रहे थे. सिजौल अंधराठाढ़ी मार्ग में मंगलवार को एक युवक छाता लेकर बाइक चला रहा था. धूप से बचने की पूरी कोशिश की जा रही थी. यही हाल मवेशी चरा रहे किसानों का भी था.

मानसून प्रवेश की तारीख 13 से 15 जून है. 12 जून को अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है. इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक होगी. मौसम विभाग ने मानसून में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है. इसमें बताया है कि बिहार में मानसून की बारिश सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक होगी. अगर सामान्य से अधिक बारिश होती है, तो 2021 के बाद प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी.

लू से बचाव के निर्देश

भीषण गर्मी एवं इससे उत्पन्न लू की संभावना को देखते हुए सिविल सर्जन ने भीषण गर्मी एवं लू से बचाव तथा इससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी बीमारियों के चिकित्सकीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. सिविल सर्जन डा. हरेंद्र कुमार ने जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भीषण गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्तियों के अनिवार्य रुप से समुचित चिकित्सीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel