मधुबनी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को जिला में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर चुनावी सभा की. इस दौरान बिस्फी में राजद प्रत्याशी आसिफ अहमद, हरलाखी में सीपीआई उम्मीदवार राकेश कुमार पांडेय उर्फ मुरारीजी, लौकहा से भारत भूषण मंडल, खजौली से ब्रिजकिशोर यादव, मधुबनी से राजद प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कई वादे किये. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से बदलाव और परिवर्तन के मूड में हैं. बदलाव की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को पढ़ाई कमाई नौकरी के लिए बिहार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सभी बुजुर्गों को 1500 पेंशन दिए जाएंगे और परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. चुनाव बाद महागठबंधन सरकार बनने पर मकर संक्रांति के दिन इस योजना के तहत महिलाओं को खाते में एक मुश्त 30 हजार रुपए डाले दिए जाएंगे. किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली देगी. जितने भी सरकारी कर्मचारी है, उनका ट्रांसफर और पोस्टिंग नजदीक में किए जाएंगे. सभी जीविका दीदी और अन्य समूह के कैडर को दो हजार प्रति माह दिया जाएगा. सभी पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्ष को प्रतिनिधि का दर्जा दिए जाएंगे. उन्हें मानदेय भी दी जाएगी. बंद पड़े सभी चीनी मिल को चालू की जाएगी. जन वितरण विक्रेताओं को भी मानदेय के साथ कमीशन दिया जाएगा. उन्होंने बिस्फी विधानसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी मो आसिफ अहमद के पक्ष में आशीर्वाद मांगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव ने किया. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, सांसद डॉ फैयाज अहमद, मो. आसिफ अहमद, मो. तौसीफ अहमद, विष्णु देव सिंह यादव मौजूद थे. मधुबनी के भगवतीपुर में प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ, हरलाखी में सांसद पी संतोष, एनी राजा, रामाशीष यादव, भाकपा जिलामंत्री मिथिलेश झा, प्रिया राज उपस्थित थे. जबकि खुटौना में पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मेशवर राय, पूर्व विधायक गुलाब यादव, मुख्तार अहमद तथा ईश्वर गुरमैता, रविरंजन कुमार राजा, रामानंद बनैता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

