जयनगर. थाना क्षेत्र के कमला बांध पर देर रात पिकअप से जा रहे किशोर की 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया छोटू राम बेतोंहा के एक टेंट की दुकान में काम करता था. शनिवार की देर छोटू टेंट का सामान पिकअप पर लाद कर बेतोंहा से बेलही की ओर शादी समारोह में लेकर जा रहा था. बेलही कमला बांध पर 11 हजार बिजली के तार के नीचे होने के कारण पिकअप के ऊपर बैठा छोटू राम चपेट में आ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान सिरहा नेपाल इनरवा लचका वार्ड 17 निवासी छोटू राम (16) पिता अशोक राम के रूप में हुई. पिकअप चालक ने शव उसके घर पर छोड़ आया. इसकी सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस मृतक के घर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है