झंझारपुर. सर्पदंश से 11 वर्षीय किशोरी मौत हो गयी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बालिका को 40 वायल एवीएस दिया गया. बावजूद तबीयत में सुधार ना देखकर उसे देर रात मधुबनी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. बालिका के गर्दन में सर्प ने काटा था. फुलपरास अनुमंडल के फुलपरास प्रखंड स्थित कोनार गांव निवासी मो. अनवर की 11 वर्षीय पुत्री परवीन खातून को घर में सोते समय तकिए के नीचे सांप जाकर काट लिया. परिजनों ने बताया कि घर में अपने बिछावन पर सोई हुई उनकी बेटी के तकिए के नीचे कैसे सर्प पहुंचा पता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

