अंधराठाढ़ी: रुद्रपुर थाना क्षेत्र स्थित बरसाम गांव स्थित एक तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर के डूबने से मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान बरसाम गांव के जगत ठाकुर के पुत्र अंशु कुमार 12 वर्ष के रूप में की गई है. घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि अंशु कुमार अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. कुछ ही समय में पानी से बुलबुले उठने लगे. साथ में मौजूद अन्य बच्चे घबराकर शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला. रेफरल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने किशोर को अंशु कुमार मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

