हरलाखी. प्रखंड के फुलहर गांव स्थित पौराणिक गिरिजा माई स्थान का पर्यटन विभाग की टीम ने स्थल जांच की. इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विवेक कुमार मिश्र व पटना से आये पर्यटन विभाग की टीम के सौरभ कुमार, माधव कुमार, दिनेश यादव सहित अन्य अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण जानकारी ली. साथ ही गिरिजा स्थान के जीणोद्धार में सहयोग करने का अपील ग्रामीणों से की. इस दौरान संबंधित विभाग को कई दिशा निर्देश भी दिए. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार फुलहर गिरिजा माई स्थान में पर्यटन स्थल की दृष्टिकोण से विकास कार्य होना है. जिसे लेकर रामजानकी की भूमि का निरीक्षण किया गया है. मौके पर ग्रामीण अमरेश यादव, झगडू यादव, सरोज यादव, रमेश गिरी, विमल गिरी, मुकेश ठाकुर, रामबालक चौधरी, राम बाबू व प्रखंड के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है