मधुबनी . ई शिक्षा कोष पोर्टल पर जिले के सभी शिक्षकों का नाम, पता, विषय सहित अन्य जानकारी अपलोड किया जाएगा. इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भजे गये पत्र में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि प्रोफाइल अपडेट नहीं रहने से शिक्षकों के स्थानांतरण, स्कूल की स्थिति, पता सहित अन्य जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है. शिक्षकों के स्थानांतरण के दौरान प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से जिले में रिक्त सीटों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, आधार नंबर सहित अन्य जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

