झंझारपुर/लखनौर.
भैरव स्थान थाना के एक गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय से बीपीएससी के एक अंग्रेजी शिक्षक ने विद्यालय की नाबालिग नौंवी की छात्रा को लेकर फरार हो गया. इस मामले में परिजनों ने थाना में आवेदन दिया. जहां अपहरण का आरोप लगा शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी है. आरोपी शिक्षक समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत बरहट्टा निवासी वासुदेव साह के पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. स्कूल शिक्षकों के मुताबिक वे गुरुवार आरोपी शिक्षक करीब सभा 1:15 बजे तक देखा गया है. जबकि नवालिग लड़की पीड़ित परिजनों ने बता कि लड़की घर से करीब 1:00 बजे निकली है. उसके बाद से दोनों को नहीं देखा गया. लड़की के पिता ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया. इधर, शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय खुलते ही आक्रोश जताया और बच्ची की बरामदगी का मांग एचएम से की. बताया जाता है कि स्कूल से बिना किसी को कुछ कहे हुए आरोपी शिक्षक फरार हो है. बताया जाता है कि शिक्षक की शादी 8 मई को तय हुई थी. शुक्रवार को एक भी छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचे. विद्यालय के एचएम दीपक सिंह ने बताया कि मामले में बीइओ झंझारपुर, डीइओ मधुबनी, पुलिस अधीक्षक मधुबनी और शिक्षा मंत्री को पत्राचार कर सूचना भेजी गयी है. इधर, जिला अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है जो छापामारी करने के लिए निकल गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

