मधुबनी.
शिवगंगा बालिका विद्यालय की शिक्षिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी को पटना में आयोजित टीचर्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने को लेकर सम्मानित किया गया. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवाचारी प्रयोग के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे दिवस ज्ञान, टीओबी बाल मंच, प्रज्ञानिका, बालमन, टीओबी मोबाइल से शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा, विद्यालय बदल रहे हैं आदि को लेकर डॉ. मीनाक्षी कुमारी के किये कार्यों को लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ व पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ. मीनाक्षी कुमारी को 2024 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है