24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना 2.0 का 30 अप्रैल तक होगा सर्वे कार्य

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के लिए सर्वे का काम तेजी से चल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी . आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के लिए सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. पीएम आवास के नये सर्वे का इरादा 2024-25 से 2028-29 तक योजना के पात्र परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराना है. इसके लिए पंचायत सचिव व आवास सहायक सभी पंचायत के सभी गांव, टोला व मोहल्ला में घर घर जाकर सर्वे का काम कर रहे है. इसमें अच्छी बात यह है कि पीएम आवास के लिए खुद भी अपने मोबाइल से पात्र व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगले पांच सालों में पात्र परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान दिए जाऐंगे. सर्वे का काम 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. पीएम आवास सर्वे में नाम जोड़ाने के लिए किसी भी व्यक्ति अर्थात जनप्रतिनिधि व कर्मी को एक रुपये देने की जरुरत नहीं है. सर्वे का काम नि:शुल्क हो रहा है. अगर कोई रुपये मांगता है तो इसकी शिकायत तुरंत उप विकास आयुक्त के कार्यालय से करें, या फिर वाटसएप पर लिखित या फोन करके शिकायत दर्ज कराएं. शिकायत मिलते ही संबंधित व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पैसे वाले लेना चाहते आवास योजना का फायदा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का खेल चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक द्वारा गरीबों को लूटने की शिकायत भी मिल रही है. जो लोग पैसे देते हैं. उन लोगों को ही आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. जो लोग पैसे नहीं देते उनको अपात्र कर दिया जा रहा है. इस विषय को लेकर शिकायते भी आती रही है. कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिए जा रहे हैं. अधिकारी कहते हैं कि जांच की जाएगी. इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल में गरीब परेशान हो रहे हैं. शिकायत मिलने पर संबंधितों पर होगी कार्रवाई आवास योजना के लेखा अधिकारी बाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि आवास योजना के सर्वे कार्य के दौरान आवास योजना में नाम जोड़ने, घर बनवाने के लिए पैसे दिलवाने या फिर जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर राशि मांगने वाले की शिकायत मिलने पर राशि वसूली के साथ साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. अपात्र व्यक्तियों के सर्वे की भी जानकारी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी पात्र आवासविहीन परिवार सर्वे से छूट न जाए. सर्वेक्षण के दौरान यदि कोई गलत दबाव बना रहें हैं तो उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने को कहा गया है. विकास मित्र से समन्वय स्थापित कर पंचायत में छूटे हुए योग्य महादलित परिवार का नाम प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाना है. गड़बड़ी होने पर दर्ज कराये शिकायत, नंबर जारी विदित हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन, किस्त प्राप्त करने, नाम जोड़ने, नरेगा जॉब कार्ड बनाने से संबंधित किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर इसकी जानकारी, सूचना एवं शिकायत सभी कार्य दिवस के समय 10 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक उप विकास आयुक्त के गोपनीय शाखा दूरभाष संख्या 06276-452318 एवं उक्त से संबंधित लिखित शिकायत, सूचना प्रमाण सहित वाट्सएप नंबर 7763064734 पर या कार्यालय में जमा कर सकते हैं. जिसके लिए शिकायतकर्ता का नाम एवं पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel