मधुबनी. मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्युत अभियंत्रण विभाग के अंतिम वर्ष 2021 बैच के छात्र सन्नी कुमार का बहुराष्ट्रीय कंपनी सीआइइ ऑटोमोटिव में प्लेसमेंट हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने छात्रों की मेहनत की सराहना की. कहा कि ऐसे कंपनियों में हमारे छात्र का चयन किया जाना खुशी की बात है.
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बच्चे की लगन व प्राध्यापकों के मार्गदर्शन का नतीजा है. संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. सुमित कुमार ने बताया कि छात्र की जॉब लोकेशन पुणे में होगी और कंपनी शुरुआती पैकेज तीन लाख रुपये सालाना देगी. छह महीने के प्रदर्शन के आधार पर सैलरी पांच लाख रुपये तक बढ़ाई जाएगी. यह बड़ा अवसर है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया लगातार जारी है. पूर्व में भी कई छात्र-छात्राओं का कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है. अभी और भी कंपनी का ऑन कैंपस प्लेसमेंट होना है. छात्र की सफलता पर बिजली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद इरशाद, विद्युत विभाग के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो मोहम्मद शादाब हुसैन, प्रो अजित कुमार, प्रो कविता यादव, प्रो रश्मि कुमारी, प्रो प्रीतम कुमार, प्रो रवि कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों के साथ-साथ सहपाठियों ने खुशी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है