मधुबनी. मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा प्रमंडल की डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंची. समाहरणालय में डीआईजी को मधुबनी पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी मेश्राम ने कहा कि सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने सर्किल इंसपेक्टर कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों व पंजी का निरीक्षण किया. डीआइजी ने कहा कि सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय के महत्वपूर्ण कार्य में पर्यवेक्षण का होता है. पर्यवेक्षण में गुणवत्ता लाने के लिए पर्यवेक्षक की क्वालिटी और बेहतर हो, अनुसंधान बेहतर हो, केस के आइओ पर बेहतर कंट्रोल हो, इन सब मुद्दों पर विस्तार से सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया. 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तारी की प्रतिदिन डीआईजी के स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. सर्किल इंस्पेक्टर को यह टास्क दिया गया कि प्रतिदिन गंभीर शीर्षों में गिरफ्तारी हो. इसके अलावे जिला में बेहतर ट्रैफिक संचालन, विधि व्यवस्था का संधारण का निर्देश दिया गया. डीआइजी ने कहा कि बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति की गयी है. वे होमगार्ड के जवान फिलहाल प्रशिक्षण में हैं. प्रशिक्षण से उनकी वापसी पर उन्हें ट्रैफिक कार्यों में लगाया जाएगा, ताकि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन हो सके. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस विभाग की जमीन को चिह्नित किया जा रहा है. पुलिस विभाग की जमीन पर बने जर्जर भवनों को डिमोलिश कर नये भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव 3 महीने के अंदर भेजने को कहा. मौके पर एसपी योगेंद कुमार, डीएसपी मुख्यालय रश्मि, डीएसपी सदर अमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक सुजीत कुमार, डीएसपी साइबर क्राइम अंकुर कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

