बिस्फी . क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अब इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. शिक्षा विभाग नये शैक्षणिक सत्र से बच्चों को तकनीकी शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है. बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से उन स्कूलों को लिस्ट मांगी गयी है जिन स्कूलों में केवल का कनेक्शन नहीं हुआ है. यह सुविधा बीएसएनएल की तरफ से दी जाएगी. प्राइमरी, मिडिल, हाई और प्लस टू स्कूलों की लिस्ट विभाग को दी गयी है. इंटरनेट का इस्तेमाल विद्यार्थी को टैब के अलावा कंप्यूटर लैब और ऑफिस में रखे कंप्यूटर में किया जाएगा. इंटरनेट न होने के कारण विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिए गए लैब में काम करने में परेशानी हो रही थी. इंटरनेट की सुविधा होने के बाद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. वे स्कूल समय में आसानी से लैब में काम कर सकेंगे. इसके अलावा कंप्यूटर लैब में भी काम करते समय विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. कार्यालय कार्य में भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. माध्यमिक विद्यालयों में एमबीपीएस के साथ ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधानों को विभाग के निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है