41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर छात्रों को किया सम्मानित

वार्षिक मूल्यांकन 2025 के उपलक्ष्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक मानवेंद्र कुमार नवीन की अध्यक्षता में हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फुलपरास. क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहुअरवा के प्रांगण में वार्षिक मूल्यांकन 2025 के उपलक्ष्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक मानवेंद्र कुमार नवीन की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, फूल माला से सम्मानित किया गया. वर्ग 8 की छात्रा खुशबू कुमारी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य-गान, नाटक एवं झांकी की प्रस्तुति दी. प्रधानाध्यापक ने छात्रों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त किया. कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्वाध्याय परम आवश्यक है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभा से अत्यंत प्रसन्न है. मुखिया सुरेंद्र कुमार ने शिक्षक एवं छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा देते हैं जो की प्रशंसनीय है. कार्यक्रम में मध्य विद्यालय धनौजा के प्रधानाध्यापक कौशल कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, जीवछ कुमार यादव, राम प्रकाश साहू, बद्री यादव, दया लाल यादव, प्रेमचंद प्रसाद, झरी लाल यादव, यशोधर प्रसाद मंडल, ब्रजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, रामबाबू महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण, शिक्षक, छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel