मधुबनी. जिला मुख्यालय स्थित कुशवाहा छात्रावास के सभागार में महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष कृष्णदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा कि वर्ष 2024-25 के 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह 8 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जो छात्र सम्मान समारोह में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण 6 जून तक कराना होगा. सम्मान समारोह में सभी गणमान्य स्वजातीय को भाग लेने के लिए अनुरोध किया. साथ ही काफी संख्या में स्वजातीय लोग भाग लेकर इस सम्मान समारोह को सफल बनाने की अपील की गयी. बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. बैठक में सचिव कल्पना सिंह, रामविलास महतो, शंभु सिंह, मुनेश्वर महतो, संरक्षक शत्रुघ्न महतो, कृष्णदेव महतो, शंकर महतो, गंगा प्रसाद गंगोत्री आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है