मधुबनी. 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में नयी भर्त्ती प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचने की सलाह छात्र-छात्राओं को दी. उन्होंने कहा कि पता चला है कि कुछ बिचौलिए इस फिराक में रहते हैं कि एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं को गुमराह कर उनसे रुपये ठग लिया जाए. सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि एनसीसी भर्ती में इस अवैध कृत्य का कोई स्थान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

