झंझारपुर. स्कूल जाने के दौरान 13 वर्षीय छात्र को कंटेनर ने कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान अररिया संग्राम के किराना व्यापारी अरविंद प्रसाद गुप्ता के 13 वर्षीय पुत्र वंश गुप्ता के रूप में हुई. वह अपनी मां अनीता गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने जा रहा था. परिजनों ने बताया कि बीते 7 दिनों से एनएच मरम्मत को नाम पर दिन व रात वन वे किया गया है. एक लेन को बंद किया गया है. इस कारण एक दूसरे लेन में दोनों तरफ से गाड़ी आती है. परिजनों ने कहा कि एक लेन बंद रहने के कारण यह हादसा हुआ है. आक्रोशित लोग एनएच को जाम कर दिया. लगभग 90 मिनट तक एनएच 27 अररिया संग्राम में जाम रहा. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. घटना अररिया संग्राम मुख्य बाजार का है. छात्र वंश गुप्ता झंझारपुर के एक निजी स्कूल में आठवीं वर्ग में पढ़ता था. सोमवार की सुबह स्कूल बस पर बैठने के लिए वह मां के साथ एनएच पर आया. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कुचल दिया. अररिया संग्राम थाना के एसएचओ आयुष कुमार झा, एसआइ संजय कुमार एनएच पर मौजूद थे. मृतक के परिजनों को समझाया. भागने वाले कंटेनर को परसा में रोक लिए जाने की जानकारी देने के बाद आक्रोशित कुछ शांत हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाह रहे हैं. फिलहाल कार्रवाई के लिए आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. लाश परिजनों के पास है. समाचार प्रेषण तक परिजन ने आवेदन नहीं दिया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

