जयनगर. एसएसबी का एक जवान लक्ष्मीपुर गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे जख्मी हालत में मिला है. जख्मी एसएसबी जवान जम्मू के कठुआ जिले का 45 वर्षीय पवन कुमार बताया जा रहा है. पवन कुमार एसएसबी 18 वीं बटालियन का जवान था. जवान “डी ” कंपनी महुलिया एस एसबी कैंप में तैनात थे. विभागीय सूत्रों के अनुसार मुख्य आरक्षी पवन कुमार 17 मार्च से 27 दिन के छुट्टी पर अपने घर गया था. छुट्टी बिताने के बाद 13 अप्रैल को बटालियन मुख्यालय राजनगर में रिपोर्ट दर्ज कर अगले दिन 14 अप्रैल को “डी ” कंपनी मुख्यालय महुलिया में ड्यूटी ज्वाइन करना था. सोमवार की सुबह जयनगर के लक्ष्मीपुर में रेलवे लाइन के किनारे जख्मी अवस्था में देखा गया. जख्मी जवान रात भर कहां और किस हालत में रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. एसएसबी जवान के पूरे शरीर पर गंभीर जख्म के निशान थे. जानकारी के अनुसार जवान का जीभ कटा हुआ था, चेहरा का रंग काला और शरीर फूला हुआ, कपड़े फटे मिट्टी और धूल लगे हुए थे. एस एसबी के सूत्रों ने बताया कि घायल जवान की स्थिति सुधार होने के बाद ही बयान लेने के बाद कारणों का खुलासा संभव है. डायल 112 की टीम ने घायल जवान को कब्जे में लेकर जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक रवींद्र कुमार एवं चिकित्सक विजय कुमार ने जवान के स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया है. मौक पर मौजूद 48 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के उप कमांडेंट संतोष कुमार निमोरियां ने 48 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के वाहन से अर्राहा कंपनी के कमांडर सहायक कमांडेंट गुरदीप सिंह के देखरेख में दरभंगा रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है