मधुबनी. पटना में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गयी. इसी क्रम में जिले में भी विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से एसपी योगेंद्र कुमार स्वयं सड़क पर उतरे और विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान एसपी ने नगर थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके, मुख्य चौक-चौराहे व मधुबनी पंडौल मुख्य सड़क पर वाहनों की जांच की. एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमों ने जगह जगह वाहनों की जांच की. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया सहित सभी तरह के वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट और संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की गयी. एसपी ने कहा कि शपथ ग्रहण को देखते हुए जिले में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. साथ ही आमलोगों से भी नियमों के पालन और सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

