Madhubani :लखनौर : आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहट गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर शराब तस्कर के घर से 35 बोतल विदेशी शराब बरामद की. सूत्रों के अनुसार नगर परिषद वार्ड संख्या 18 निवासी महेश मंडल के घर में शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना की पुष्टि के लिए आरएस थाना पुलिस द्वारा तत्परता से छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखा विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं. गिरफ्तार महेश मंडल को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शराब के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जिसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

