बेनीपट्टी. जिला प्रशासन गांव की ओर, कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों ने विकासात्मक योजनाओं की जांच की. अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा ने ढंगा, नवकरही में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार दीपक और परौल में सीडीपीओ रेखा कुमारी ने विभिन्न योजनाओं की जांच की. अधिकारियों ने संबंधित पंचायत में सरकार भवन के निर्माण की स्थिति, पंचायत भवन का संचालन स्थल, बायोमेट्रिक से उपस्थिति, आरटीपीएस काउंटर की स्थिति, पंचायत सरकार भवन में बैंक, पोस्ट ऑफिस, पुस्तकालय, ज्ञान केंद्र, कचहरी का संचालन, प्राप्त जन शिकायत की स्थिति, पंचायत स्थायी समिति की बैठक, पंचायत में घोरपड़ास, नील गाय या जंगली सुअर की स्थिति, पौधारोपण, जन्म मृत्यु, भू राजस्व, दाखिल खारिज, जमाबंदी, लगान रसीद, सेटलमेंट की डेटा इंट्री, स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति, प्रथम त्रैमासिक में एएनसी पंजीकरण की संख्या, चतुर्थ एएनसी जांच की संख्या, सरकारी संस्थानों में प्रसव की संख्या, निजी संस्थानों में प्रसव की संख्या, कुल प्रसव की संख्या, एचएमआइएस पोर्टल पर प्रविष्टि प्रसव की संख्या व बीसीजी, पेंटा, बीओपीभी, रोटावायरस वेक्सीन, एफआइपीभी, पीसीभी, एमआर खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जांच की. ढंगा पंचायत में एडीएम ने सबसे पहले निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया. जहां मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि एजेंसी को अगस्त 2025 तक पंचायत को सुपुर्द करना था, लेकिन अब तक नहीं किया गया. उसके बाद उन्होंने पंचायत भवन पर पहुंच जांच की. जहां आरटीपीएस काउंटर पर अब तक कितने आवेदन किस प्रमाणपत्र के लिय प्राप्त हुआ है, इस संबंध में जानकारी ली तो कुल 150 आवेदन प्राप्त होने की बात कार्यपालक सहायक द्वारा बताई गई. एएनसी जांच और प्रसव से संबंधित एक भी पंजी अपडेट नहीं थे. जिसके कारण एडीएम ने नाराजगी जाहिर की. जबकि डबलूपीयू निरीक्षण के दौरान वहां अंदर काफी संख्या में ठेला पड़ा हुआ मिला. पूछने पर पंचायत सचिव और संबंधित कर्मी द्वारा बताया गया कि पंद्रह में से केवल पांच वार्ड में स्वच्छता अभियान का काम वर्तमान में चालू है. बाकी में ठेला रिपेयरिंग के कारण बंद पड़ा हुआ है. मौके पर मुखिया अवध किशोर झा, राम संजीवन यादव, सुनील कुमार, पंस आनंद झा, सन्नी कुमार व कार्यपालक सहायक सलोनी कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

