बेनीपट्टी. अनुमंडल के विभिन्न गांवों में इन दिनों सर्पदंश के मामले बढ़ गये हैं. स्थिति यह है कि प्रतिदिन बच्चें, बूढ़े और महिलाएं सर्पदंश का शिकार होकर इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच रहे हैं. रोजाना आधा दर्जन सर्पदंश के मरीज अपने इलाज के लिये अस्पताल पहुंच रहे हैं. मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सर्पदंश के पांच मरीज भर्ती थे. जिनमें बेनीपट्टी प्रखंड के करहारा गांव निवासी मो. नौसाद की पुत्री नरगिस प्रवीण भी शामिल थी. जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. हालांकि, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी इलाज में जुटे हुए थे. वहीं मो. नौशाद ने बताया कि उनकी पुत्री नरगिस आंगन में गिरे कपड़े लाने गई थीं. इसी क्रम में किसी जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर में डंस लिया. उसने खुद आकर उन्हें बताया तो उसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर उसकी स्थिति बिगड़ते देख इमरजेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सक ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ. विकास मदन हरिनंदन ने बताया कि पीड़िता को सभी आवश्यक दवा दिया जा रहा है. अस्पताल में फिलहाल सर्प दंश के एवीएस के 450 वाइल उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है