झंझारपुर. अनुमंडल के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना में एक दंपत्ती समेत सात लोग घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किए. घायलों में मधेपुर थाना के रहुआ संग्राम गांव निवासी जगन्नाथ राय और इनके पत्नी रानी देवी शामिल है. जबकि झंझारपुर आरएस थाना के दीप गांव निवासी मुनी लाल यादव और विजय कुमार यादव शामिल है. जबकि झंझारपुर थाना के बेलारही निवाली शिव कुमार और नगर परिषद के वार्ड 4 के राजा राय और वार्ड 6 के शिवू मंडल शामिल है. घायल दंपत्ती जगन्नाथ राय और रानी देवी को बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

