21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : चोरी के समान के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार

बाबूबरही व अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों मंदिर व घरों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन जिला पुलिस ने किया है.

मधुबनी.

बाबूबरही व अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों मंदिर व घरों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन जिला पुलिस ने किया है. वारदात में संलिप्त गिरोह के सात अभियुक्तों को पुलिस ने चोरी के समान के साथ पकड़ा है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार, दीपक साह, मुकेश कुमार एवं गोपाल कुमार गोसाई बाबूबरही थाना क्षेत्र का है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त अनुज कुमार झा व अखलाकुर रहमान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र का अन्य एक गिरफ्तार अभियुक्त शिवशंकर यादव खुटौना थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

सात चोरी के मामले में संलिप्त था गिरफ्तार अभियुक्त

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों की बाबूबरही थाना क्षेत्र के दो एवं अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पांच चोरी की घटना में संलिप्ता सामने आयी है. एसपी ने कहा कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेला में संजीव कुमार झा के घर ताला तोड़कर चार लाख रुपये के जेवरात व 45 हजार नकद चोरी की थी. इधर, पिपरा रामपुर टोल के राजाराम यादव के घर से सोने के जेवरात व तीस हजार रुपये की चोरी हुई थी. इसी तरह अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में भी हुई पांच चोरी के मामले दर्ज कराये गये थे. मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने सूचना पर अलग-अलग स्थानों से चोरी में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. साथ ही चोरी के समान भी बरामद किया है. एसपी ने कहा कि मंदिर में हुई चोरी का समान, टेंपो की बैट्री, माइक, युनिट स्पीकर, माइक का वायर, बाजा बजाने वाली मशीन, मोटर, पीतल का तसला, लोटा, ग्लास, कठौता, थाली, करछुल, छोलनी, कटोरा बरामद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel