मधेपुर. दरवाजे पर बैठकर नशाखोरी करने से मना करना एक परिवार के सदस्यों को महंगा साबित हुआ. नशाखोरी करने वाले चार युवकों ने मिलकर एक परिवार के तीन सदस्यों को सोए अवस्था में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना भेजा थाना क्षेत्र के टोकना टोला की है. मामले में शुभकला देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में घटना 15 अप्रैल की मध्य रात्रि की बतायी गयी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उनके पति गंगा पासवान, पोती संजीता कुमारी एवं पोता मंखुश कुमार रात में घर के बरामदा पर एक ही बिस्तर पर सोया हुआ था. इसी दौरान गांव के ही दयाराम सदाय, सुनील सदाय, मंटुन सदाय एवं कृष्ण देव सदाय मेरे आंगन आये. सोए हुए तीनों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. झुलसे हुए तीनों घायलों का इलाज मधेपुर अस्पताल में किया गया. चिकित्सक ने तीनों के गंभीर स्थित की देखते हुए डीएमसीएच फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सुबह सभी नामजद घर पर पहुंचकर गली गलौज कर थाना पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि नामजद एक आरोपी दयाराम सदाय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

