बिस्फी. आशा चयन में बीसीएम एवं जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण निर्धारित 30 मई तक का समय बीत चुका है. इस कारण उपलब्धि अभी मात्र 30 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है, जबकि बार-बार वरीय पदाधिकारी के स्तर से भी समीक्षा बैठक में इससे संबंधित दिशा – निर्देश दिए जाते रहे हैं. फिर भी बीसीएम व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका है. सीएचसी में हेल्थ मैनेजर एवं बीसीएम का पद कई माह से रिक्त है. यहां दोनों पद प्रभार में चल रहे हैं. इस कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. 31 मई तक ही शत प्रतिशत चयन कर लिया जाना था. लेकिन अब तक 32 में से 24 आशा का चयन नहीं हो सका है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल बासित ने कहा कि इस कार्य में उदासीनता बरतने वाले लोगों से जवाब मांगा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है