लखनौर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. शुक्रवार को एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के तीन चयनित ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने बताया कि के एस प्लस टू उच्च विद्यालय रमौली, सोनेलाल महतो प्लस टू उच्च विद्यालय जोरला तथा धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पेयजल की सुविधा, विद्युत आपूर्ति और ठहराव के लिए उपलब्ध कमरों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण दल के साथ बीडीओ राजेश्वर राम, थानाध्यक्ष कार्तिक भगत सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व व्यवस्थागत दृष्टिकोण से सभी आवश्यक तैयारी समय रहते सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

