झंझारपुर. एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने अनुमंडल के थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को घटना-दुर्घटना के बाद के एक्शन, प्राथमिकी दर्ज करने, केस डिस्पोजल, मामले में तकनीकी प्रयोग के तरीके, ई-साक्ष्य एप का उपयोग करने की जानकारी दी. साथ ही उन्हें शराब पर सरकार की जीरो टालरेंस नीति का पालन करने, शराब के विनष्टीकरण के लिए लेने वाले आदेश के तरीके, क्षेत्र में अपराधी की पहचान करने, उसकी गिरफ्तारी और बीएनएस की चालू कई धाराओं को समझाया. आरोपी की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में कुर्क वारंट लेने और कुर्क की कार्रवाई के तरीके भी बताए. बैठक में झंझारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, रूद्रपुर थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा, आस एस थानाध्यक्ष माया कुमारी, लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी, भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, अड़रिया संग्राम थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अंधराठाढी थानाध्यक्ष जीतेश कुमार मिश्रा, सर्किल इन्सपेक्टर बी के ब्रजेश सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

