फुलपरास. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एसडीओ अनीश कुमार ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन से पहले सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित कार्य की समीक्षा की. बैठक में एसडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र का लगातार भ्रमण करें. नजरी नक्शा के अनुसार सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैप, शेड और चाहरदिवारी की स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

