मधुबनी. मिल्लत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को डीएलएड सत्र 2024- 26 द्वितीय वर्ष के कार्यशाला के अंतर्गत स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में स्कूल इंटर्नशिप के दौरान होने वाले सभी कार्यकलापों व दायित्वों के बारे में बताया गया. अध्यक्षता डॉ. एनआर रवि ने की. उन्होंने प्रशिक्षु छात्रों को विद्यालय में संचालित होने वाली शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें समझाया कि एक आदर्श शिक्षक बनने के लिए किन गुणों, कौशल की आवश्यकता होती है. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सकारात्मक सह संबंध स्थापित करने के बारे में बताया. इस अवसर पर उपस्थित हेमंत कुमार झा, संतोष कुमार झा, अरुण कुमार ठाकुर, इरफान आजम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों की शिक्षण कला में उल्लेखनीय प्रगति होती है और वे विद्यालय परिवेश में अधिक दक्षता के साथ काम कर पाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

