मधुबनी. पांच दिनों की दुर्गा पूजा अवकाश के बाद शुक्रवार को सरकारी व निजी स्कूल खुल गए. बच्चों के विद्यालय आने से स्कूलों में फिर से रौनक लौट आयी. परिषदीय स्कूलों में बच्चों का पारंपरिक सरकारी व कांवेट स्कूलों में छोटे बच्चों में अपने दोस्तों से मिलने और स्कूल के माहौल को फिर से जीने को लेकर खासा उत्साह दिखा. स्कूल अपने नियत समय पर खुली. कई स्थानों पर बच्चे सुबह से ही बैग लिए स्कूल बसों का इंतजार करते दिखे. तो कई पैदल स्कूल जाते नजर आए. छुट्टियों के बाद पहले दिन उपस्थिति कुछ कम रही. लेकिन शिक्षकों का मानना है कि अगले एक-दो दिन में उपस्थिति सामान्य हो जाएगी. स्कूल की छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ देखने को मिला. छुट्टियों में मौज मस्ती व होमवर्क करने के बाद स्कूलों आने के लिए छात्र, छात्राएं उत्सुक नजर आए. सरकारी स्कूल जाने के लिए बच्चों को पैदल जाते हुए देखा गया. दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूलों के बाहर बच्चों को लेने के लिए अभिभावकों की भीड़ दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

