13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अब विदेश घूमने में करेंसी की समस्या नहीं, एसबीआइ देगा फॉरेन ट्रैवल कार्ड

विदेश में घूमने के लिए अब करेंसी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.

अशोक ठाकुर, मधुबनी.

विदेश में घूमने के लिए अब करेंसी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. मधुबनी के एसबीआइ शाखाओं के से फॉरेन ट्रैवल कार्ड के जरिये आठ देशों की करेंसी मिल जायेगी. इसे एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल कर आसानी से खर्च किया जा सकता है, हालांकि एसबीआइ की इस योजना का लाभ अब तक सिर्फ बड़े शहरों में लोगों को मिल रहा था. अब इस योजना का लाभ यहां के लोग भी उठा सकेंगे. यह मधुबनी जिले के लोगों को भी नजदीकी शाखा से मिल सकता है.

एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत कुमार बताते हैं कि हर साल जिल से बड़ी संख्या में लोग विदेशों में घूमने जाते हैं. ऐसे में उन्हें करेंसी एक्सचेंज को लेकर दिक्कत होती है. इसके लिए उन्हें भारी भरकम शुल्क भी चुकाना पड़ता है. अगर अपने एटीएम कार्ड से विदेश में ऑनलाइन भुगतान करते हैं या फिर नकद निकालते हैं (जिन देशों में में एटीएम से कैश निकालना मान्य है) तो उस पर भी काफी शुल्क कट जाता है. ऐसे में विदेश यात्रा में लोगों का बजट से तीन से चार गुना खर्च हो जाता है.

ग्राहकों को कम खर्च में मिलेगी सुविधा

अब एसबीआइ फॉरन ट्रैवल कार्ड के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है, ताकि लोग परेशान होने से बच सकें और उनके रुपये भी कम खर्च हो. कार्ड से अमेरिकी डॉलर, यूरो, पाउंड स्टर्लिंग, कैनेडियन डॉलर, जापानी येन, सऊदी रियाल, सिंगापुर डॉलर, आस्ट्रेलियन डॉलर खर्च किये जा सकते हैं. अलग-अलग देशों के लिए मिनिमम लोड अमाउंट निर्धारित किया गया है.

पासपोर्ट, वीजा और एसबीआई का खाता होना अनिवार्य

फॉरेन ट्रैवल कार्ड के लिए पासपोर्ट, वीजा, ट्रैवलिंग टिकट, पैन कार्ड और एसबीआइ का खाता होना जरूरी है. स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि इस कार्ड के पीछे एसबीआइ की मंशा है कि कार्ड का कोई दुरुपयोग न कर सके. जिसके नाम से कार्ड जारी होगा उसे वह और उसका परिवार ही इसका इस्तेमाल कर सकेगा. कार्ड में लोग की ओर से बतायी गयी राशि डाली जायेगी. यह राशि जिस देश में व्यक्ति घूमने जा रहा है, वहां की करेंसी मूल के हिसाब से कार्ड में अपलोड होगें. यानी अगर कोई अमेरिका जा रहा और वह एक लाख रुपये जमा करा है, तो उसे डॉलर के हिसाब में रकम कार्ड में मिल जायेगी, जिसे व विदेशों में खर्च कर सकेंगे. अगर रुपए बच जाते हैं, तो वह अपने एसबीआई खाते में वापस भी पा सकेंगे.

फॉरेन ट्रैवल कार्ड का लाभ उठाएं

क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि बदलते समय में लोगों को करेंसी की दिक्कत को देखते हुए फॉरेन ट्रेवल कार्ड के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसका अधिकतर इस्तेमाल यूथ और व्यापारी कर रहे हैं. मधुबनी जिले की एससबीआइ की शाखाएं आठ देशों के लिए यह कार्ड दे रही है . अलग-अलग देशों के लिए मिनिमम लोड अमाउंट निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel