बेनीपट्टी. स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ बिहार द्वारा अपने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में 20 अगस्त को गर्दनीबाग पटना में धरना देंगे. जिसमें पूरे बिहार भर के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी शामिल होंगे. इधर, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी संघ का शिष्टमंडल प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में बीडीओ माहेश्वर पंडित से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि हाल ही में मंत्री परिषद के 5 अगस्त 2025 की बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी के मानदेय वृद्धि और सेवा शर्त संबंधित मुद्दों पर एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक को 9000 एवं कर्मियों को 5000 मानदेय भुगतान को स्वीकृति दी थी, लेकिन संघ की मांग पर्यवेक्षक को 20 हजार और कर्मियों को 10 हजार मानदेय तय करने की थी. लेकिन सरकार ने लाखों कर्मियों की मांग को अनदेखी कर संविदा पर बहाल स्वच्छता कर्मियों को अंशकालिक कर्मी का दर्जा देकर लाखों लोगों के भविष्य को अंधकार में डालने का काम किया है. मानदेय वृद्धि पर पुनर्विचार, बकाया मानदेय भुगतान, मानदेय भुगतान के लिए अलग से मद निर्धारण और बिहार भर के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मियों को संविदा कर्मी का दर्जा देने संबंधित आठ मुख्य मुद्दों को लेकर धरना कार्यक्रम आयोजित करने को बाध्य है. मौके पर सरिता कुमारी पासवान, कमलेश यादव, सुंदर कुमारी, राजेश कुमार यादव, कमलू राम, संजय मल्लिक, विजय कुमार ठाकुर, अखिलेश राम व विश्वनाथ बैठा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

