खजौली. महेशवारा पंचायत स्थित बाबा महेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह व रेखा कुमारी ने लोक कल्याण के लिए रुद्राभिषेक किया. इस दौरान बाबा महेश्वर नाथ महादेव मंदिर की भव्य रूप से सजावट की गयी थी. पूजन के दौरान भक्त बोलबम का जयकारा लगाते रहे. पुजारी ललन गिरी ने कहा कि रुद्राभिषेक से सभी पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. वहीं, महिला श्रद्धालु भक्तों ने महादेव की स्तुति की. पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नियम निष्ठा से महादेव की पूजा कर महेशवारा पंचायत सहित समस्त बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र स्थित लोगों के मंगल की कामना की गयी. अवसर पर वर्तमान मुखिया महेश यादव, शिव कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, तपेश्वर सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, कैलाश पासवान, राम कलेवर पासवान, हरीश चंद्र राय, डॉ. राजेश्वर मंडल, सतीश राम, अमरजीत राय, दिनेश यादव, जीवछ गुरमैता, राजेश यादव सहित दर्जनों शिव भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है