21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंहथ नवटोलिया गांव में बाढ़ का पानी से सड़क में कटाव

कमला नदी उफानई हुई है. कमला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1.70 मीटर ऊपर है.

झंझारपुर . कमला नदी उफानई हुई है. कमला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1.70 मीटर ऊपर है. जिस कारण बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेंहथ पंचायत के नवटोलिया गांव में बाढ़ का पानी में कमी आ गई है. जिसे ग्रामीणों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी इस गांव के उपर मंडरा रहा है. मौसम की आंख मिचौली से लोगों में दहशत अभी तक कायम है. रविवार को गांव की स्थिति भयावह थी. जो पानी कम होने के कारण कम हुई है. गांव की एकमात्र सड़क पर बाढ़ के पानी का तेज धारा ने सड़क में कटाव हो गया. सड़क के कटाव से अभी भी पानी की तेज धारा बह रही है. सीओ प्रशांत कुमार झा एनएच 27 से नवटोलिया गांव जाने वाली सड़क का मुआयना कर राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट देने को कहा है. सीओ ने कहा कि गांव के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. मालूम हो कि 1500 के करीब आबादी वाले मेंहथ नवटोलिया गांव लोगों की नियति ही बनी हुई है. यहां आये दिन कमला नदी में पानी बढ़ते ही बाढ़ सा नजारा दिखने लगता है. फिलहाल नवटोलिया गांव के लोग अपने अपने घर पर ही परिवार और पशुओं के साथ रह रहे हैं. सोमवार को पशुपालन विभाग का नवटोलिया जाने वाली सड़क पर ऐंबुलेंस भेजकर पशु का इलाज किया. विभागीय चिकित्सक डा केसव कुमार के नेतृत्व में उमेश कुमार महतो व श्याम कुमार यादव के द्वारा दर्जनों पशुओं की जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराई. उन्होने कहा कि मल्टी मिनरल की गोली भी पशु पालकों को दी गई है. एसडीएम कुमार गौरव, सीओ प्रशांत कुमार झा तटबंध का निरीक्षण कर बाढ़ नियंत्रण विभाग से संपर्क स्थापित किये हुए हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विभाग तटबंध पर नजर बनाये हुए है. जियो बैग तैयार किया गया. अदलपुर गांव स्थित तटबंध डेंजर जोन में है. लेकिन कटाव होने की संभावना नहीं के बराबर है. तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि कमला नदी के तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. अनुमंडल प्रशासन चौकस है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी से लगातार संपर्क में भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें