झंझारपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग चौकस है. उनके आगमन पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देने के लिए सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी दिन रात लगे हैं. डीडीसी दीपेश कुमार एवं एसडीएम कुमार गौरव कैंप कर रहे हैं. साथ ही डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार लगातार मॉनिटरिंग करने में जुटे हैं. सड़क निर्माण विभाग की एजेंसी भी दिन रात सड़क निर्माण में लगी है. कार्यक्रम स्थल पर तीन तीन कालीकरण वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए भी मुख्य सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. विदेश्वर स्थान से कोठिया जाने वाली साढ़े सात किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं. हैंगर पंडाल भी बनाया जा रहा है. शनिवार को सड़क निर्माण स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे आरडब्लूडी के सहायक अभियंता रवि राहुल ने कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाया जा रहा है. कनीय अभियंता उमेश कुमार के देखरेख में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जेइ ने बताया कि सड़क का निर्माण 15 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर आरसीडी द्वारा तीन कालीकरण वाली सड़क बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लिए अलग अलग हेलीपैड का निर्माण किया गया है. पीएम के लिए तीन एवं सीएम के लिए दो हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर वे खुद निगरानी कर रहे हैं. त्रुटि को तुरंत दुरुस्त कर लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है